विकास खण्ड स्तर पर हो रहे सांसद खेल महाकुम्भ का विकास खण्ड बर्डपुर में आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती श्री योगेश्वर राम मिश्र द्वारा समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार भी उस्थित थे।
विकास खण्ड बर्डपुर में सांसद खेल महाकुम्भ के समापन के अवसर पर आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती श्री योगेश्वर राम मिश्र को एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट गाइड एवं स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी दी गयी। इसके पश्चात स्वागत गीत एवं सरस्वती बन्दना की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती श्री योगेश्वर राम मिश्र ने सांसद खेल महाकुम्भ के आयोजन पर बधाई दी। आयुक्त महोदय ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सभी लोकसभा क्षेत्रों में खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है जिसके द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। खिलाड़ियोें के अपने प्रयास से जनपद स्तर से राष्ट्रीय स्तर के खेलो में प्रतिभाग करेगे। यही मेरी शुभकानाएं है। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती श्री योगेश्वर राम मिश्र द्वारा खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र दिया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, तहसीलदार नौगढ़ ऋषि राम रमन, खण्ड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर अरूण कुमार, सबलू साहनी जिला पंचायत सदस्य,राजू यादव,नितेश पांडेय, डॉ प्रमोद यादव, अमित श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट द इंडियन ओपिनियन