इससे पहले नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से करीब साढ़े आठ घंटे पूछे थें गए सवाल। और अब जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान डाक्टर्स की टिम भी वहां मौजूद होगी।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार दिखाना चाहती है कि वह कितनी पावरफुल है,उन्होंने कहा कि 65 साल से ऊपर के जितने भी वरिष्ठ नागरिक होते हैं ,उनके घर पर जाकर पूछताछ करते हैं, लेकिन यहां पर तो सब नियम तोड़े जा रहें हैं।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट को जांच का विरोध करने पर हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी खबर आई है कि उनकी पार्टी देश भर में प्रदर्शन करेगी। दिल्ली पुलिस ने कुछ इलाकों के लिए ट्रैफिक अलर्ट भी जारी कर दिया है।
नई दिल्ली के डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने कहा है कि कुछ विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है, हमने इसके लिए सारी तैयारी की हुई है,
रैफ,लोकल पुलिस और अन्य पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही उन्होंने यह अपील भी कि है कि नियमों का उल्लंघन न करें और पुलिस के साथ सहयोग करें।
ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून के लिए दूसरा समन जारी किया था, लेकिन वह उस तारीख पर पेश नहीं हो सकीं। उस वक्त
फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’