साल 2022 टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए कुछ खास नहीं रहा. अगर आप दिसंबर 2022 में खुदरा बिक्री (डीलरों से ग्राहकों को बिक्री) एक नज़र डालेंगे तो पाएंगे कि टू-व्हीलर्स की बिक्री घटकर 11,33,138 यूनिट्स रह गई है. यह 2019 के बाद से दिसंबर में हुई सबसे कम बिक्री है. दिसंबर 2021 में बिक्री 11.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,75,894 यूनिट्स थी. जबकि 2020 और 2019 के दिसंबर में करीब 14-15 लाख यूनिट्स बिकी थीं. हीरो मोटोकॉर्प हमेशा की तरह दिसंबर 2022 में भी बेस्ट सेलिंग कंपनी रही है. वहीं दूसरे पायदान पर होंडा टू-व्हीलर्स रही. लाखों बाइक्स बेचने वाली ये दोनों कंपनियां ग्रोथ के मामले में एक कंपनी से पिछड़ गई.
इस कंपनी से पिछड़ गईं Hero-Honda
देश की नंबर-1 टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2022 में 3,30,175 यूनिट्स बेची हैं. यह दिसंबर 2021 में बेची गई 4,43,809 यूनिट्स से 25 फीसदी कम है. वहीं दूसरे नंबर पर रही होंडा टू व्हीलर की बिक्री 2,94,011 यूनिट्स रही है. इसकी बिक्री 3.16 फीसदी बढ़ी है.