सिद्धार्थनगर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को तालिबानी सजा देते हुए उसे बिजली के पोल से बांध कर मारा- पीटा जा रहा है। यह वीडियो एक सप्ताह का बताया जा रहा है और युवक को पीटे जाने का कारण बुरी नियत से एक घर में घुसने पर युवक को पकड़कर लोगों ने तालिबानी सजा दी है।
आपको बता दें यह वीडियो जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव बताया जा रहा है वहीं मामले को लेकर जिले के एडिशनल एसपी सिद्धार्थ ने बताया कि मामले में मिश्रौलिया थाने में मार-पीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया एवं दूसरे पक्ष से छेड़खानी दर्ज कर लिया गया है और मामले में विवेचना की जा रही है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।