Gorakhpur दस दिवसीय शिल्प बाजार मेले का आयोजन, हाथो से बनी वस्तुओं का जलवा।


रिपोर्ट – मनोज कुमार

गोरखपुर मे एक जिला एक उत्पाद व जनता ग्रामीण सेवा संस्थान के द्वारा  कचहरी ग्राउंड मे शिल्प बाजार मेले का दस दिवसीय आयोजन किया गया है, जिसके तहत भारत के विभिन्न राज्यों से कलाकार अपने हाथो से बने सामान क दुकान लगाकर लोगो को अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहे।


लोगो को आकर्षित कर रहे है वही गोरखपुर के औरंगाबाद गाव मे टेराकोटा की मुर्तिया बनाकर शिल्पकार अपनी प्रतिभा को उजागर किया है,

वही राजस्थान से आये कलाकारों ने भी अपने हाथो से बनाये गये टायगर, एलिफैंट व विभिन्न प्रकार के शो प्लांट व कलाकृतीयो को दिखा कर अपने दुकान पर लोगो को देखने को मजबूर कर दिया।


वही मेले मे आये हुए लोग हाथ से बनाये गये सामानो को देखकर लोग  काफी आकर्षित हुए और पसंद आने पर खरीदारी भी कर रहे ।

हाथो से बनाये गये टेराकोटा की मुर्तीया सभी लोगों को पसंद आई  वही टैराकोटा के वीस वर्षे से काम कर रहे है जय गौतम से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि टेराकोटा के सामान का दुकान लगाया है वैसे मेले मे जो लोग आ रहे है, वो लोग काफी रिस्पॉन्स दे रहे है और जिनको जो चीज पसंद आ रहा है वो उस सामान को खरीद कर ले जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *