गंगा की रेत में बसी टेंट सिटी में कैसे कर सकेंगे बुकिंग?

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा घाट किनारे एक ‘टेंट सिटी’ (Varanasi Tent City) बस रही है, जिसे लेकर बनारस के लोग समेत देशभर के लोग खासे उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टेंट सिटी की कल्पना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi-Vishwanath Corridor) के लोकार्पण के समय की थी, जो साकार हो रहा है. पीएम मोदी 13 जनवरी को इसका उद्घाटन करने वाले हैं. प्रोजेक्ट के तहत गंगा की रेत पर 100 एकड़ में 600 टेंट बनाए जाने हैं. लेकिन, पहले साल में 270 टेंट बनाए गए हैं. आइए जानते हैं कि गंगा की रेत में बसी टेंट सिटी से जुड़ी सभी खास बातें…

वाराणसी में बढ़ते हुए पर्यटन को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी का निर्माण गंगा घाट के दूसरे किनारे रेत पर कराया जा रहा है. इस टेंट सिटी को तीन कैटेगरी में बनाया जा रहा है. इसमें 150 कमरे होंगे, जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होंगे. यहां ठहरने वाले पर्यटकों को विशेष व्यवस्था प्रशासन द्वारा दी जाएगी.
इन नियमों का करना होगा पालन
इसके अलावा यहां पर किसी भी तरह की अश्लीलता फैलाने पर भी कार्रवाई होगी. पुलिस ने यहां पर दो अस्थाई पुलिस चौकी बनाई है और सुरक्षा के लिए 22 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है. नियमों का उल्लंघन करने पर जेल हो सकती है.

कैसे करेंगे बुकिंग?
टेंट सिटी में रुकने के लिए पर्यटक ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है. टेंट सिटी की बुकिंग ऑनलाइन के साथी ऑफलाइन भी रखी गई है. 15 जनवरी से इसकी बुकिंग की जा सकती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *