लखनऊ
फिर पार्षद बनने को बेताब हुए पति
पिछले चुनाव में महिला आरक्षण के कारण नहीं बन से थे पार्षद
कई नेताओं को अपनी पत्नियों को मैदान में उतारना पड़ा था
रोटेशन पॉलिसी के तहत कई सीटें अनारक्षित हो सकती हैं
5 साल तक पार्षद पति रहे तमाम नेता फिर तैयारी में जुटे
पिछली बार 110 में से 38 वार्ड में महिला पार्षद बनीं थीं
इनमें से 22 महिला पार्षद भारतीय जनता पार्टी की थी
8 महिला पार्षद समाजवादी पार्टी की जीतीं थीं
कांग्रेस की 3 महिला पार्षद ने जीत दर्ज की थी
4 वार्डों में निर्दलीय महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी