पाकिस्तान में सत्ता की लड़ाई रोज नए रंग ले रही है. पूर्व पाक पीएम इमरान खान लगातार शरीफ सरकार पर हमलावर हैं. देश में आम चुनाव की मांग पर अड़े इमरान ने अब अपनी बड़ी गलती स्वीकार की है. एआरवाई न्यूज ने शनिवार को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने आम चुनाव की तारीख पर बातचीत करने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन को आमंत्रित किया है. इमरान ने कहा कि उनकी पार्टी केवल मार्च तक इंतजार करेगी. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की पूर्व सरकार में बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने के अपने फैसले को बड़ी गलती भी बताया..
एक सवाल के जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा को एक्सटेंशन देने का उनकी सरकार का फैसला ‘एक गलती’ थी. इमरान खान ने इस फैसले को गलती करार देते हुए कहा कि किसी को भी सेना में कभी एक्सटेंशन नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, “जब हम सत्ता में आए थे, हमारी सरकार कई समस्याओं का सामना कर रही थी,” उन्होंने कहा कि तब पूर्व सीओएएस बाजवा के लिए विस्तार अनिवार्य था.