प्रदेश सरकार गोवंश की व्यवस्था को लेकर भले ही लाख कोशिश कर ले लेकिन जिम्मेदार कहीं ना कहीं पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं ताजा मामला सिद्धार्थनगर जनपद के लोक निर्माण विभाग का है जहां जिम्मेदारों की लापरवाही का मामला सामने आया है की तारकोल के टैंक में गिर कर 1 गोवंश की तड़पकर मौत हो गई।
आपको बताते चलें कि जिले के बांसी लोक निर्माण विभाग परिसर में तारकोल का टैंक बना हुआ है जहां 1 गोवंश फस कर के तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई जबकि दर्जनों चौकीदार और कर्मचारी वहां कार्यरत हैं और दो गेट भी लगे हुए है उसके बाद भी ऐसी लापरवाही का मामला सामने आया है वही जब नजर पड़ी तो जिम्मेदारों ने मृतक गोवंश को टैंक से निकालकर जेसीबी मैं डालकर ले जा रहे की तैयारी थे वही पूरे शरीर पर तारकोल चिपका हुआ था वही इस मामले पर जिला अधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और वहां सख्त हिदायत दिया गया है कि आगे से ऐसी घटना ना हो ऐसे में सवाल ये उठता है कि इतनी बड़ी घटना कैसे घटी इसका जिम्मेदार कौन है।