भारत और बांग्लादेश के बीच हुए सुपर 12 स्टेज के मुकाबले में वह सबकुछ देखने को मिला जो टीम चाहती थी। इस मैच में एक एक रन को तरस रहे केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई, विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया और आखिर में एक अहम जीत दर्ज की। हालांकि ये जीत लिटन दास की आक्रामक पारी को बारिश से मिली ठंडक के बाद हासिल हुई पर हुआ वही जो रोहित शर्मा एंड कंपनी चाहती थी |
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने एक और अर्धशतक लगाया। टी20 विश्व कप में केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में ही छोटे स्कोर पर आउट हुए, बाकी सभी मैचों में उन्होंने बड़ी पारियां खेली और टीम की जीत में बड़ा योगदान उनका रहा। उन्होंने 44 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और एक छक्का लगाया। टी20 विश्व कप में विराट कोहली भारतीय टीम के लिए बहुत खास बनता जा रहा है।