लोकसभा चुनाव तक बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है जेपी नड्डा को उनके कार्यकाल को बढ़ाने की बात चल रही है
भाजपा ने 2024 की तैयारी ऐसे शुरू कर दी है मानो कुछ महीनों में ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी क्रम में जहां पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलग अलग राज्यों में कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं, वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी, एक के बाद एक राज्यों में ताबड़तोड़ कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं. हालांकि पार्टी संविधान के अनुसार जेपी नड्डा का बतौर भाजपा अध्यक्ष कार्यकाल जनवरी 2023 में ही खत्म होने वाला है. भाजपा ने संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति समेत प्रदेश अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों और राष्ट्रीय महासचिवों में तो बदलाव कर दिया है, लेकिन अध्यक्ष पद के चुनाव (BJP President election) के लिए जो सांगठनिक चुनाव राज्यों में कई महीने पहले से शुरू कर दिए जाते थे, उसकी सुगबुगाहट भी नहीं दिख रही.
इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. बीते दिन ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को देखते हुए बीजेपी (BJP) भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा (JP Nadda) को बरकरार रखने वाली है और उन्हें एक्सटेंशन दी जाने की बात कही जा रही है.