गुजरात चुनाव में अपनी और अपनी पार्टी की ताकत आजमाने जा रहे आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज सीएम प्रत्याशी का एलान करेंगे। दिल्ली के बाद पंजाब में जीत का परचम फहरा चुके केजरीवाल को गुजरात चुनाव से भी बड़ी उम्मीद है।
चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा आप व एआईएमआईएम समेत अन्य दलों ने तैयारी तेज कर दी है। आप सूत्रों के अनुसार केजरीवाल आज अहमदाबाद में गुजरात में पार्टी का सीएम चेहरा घोषित करेंगे। माना जा रहा है कि इसुदान गढ़वी या गोपाल इटालिया में से कोई आप का सीएम प्रत्याशी हो सकता है।
PTI के अनुसार पार्टी सूत्रों ने बताया कि आप से सीएम उम्मीदवार की दौड़ में राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, राष्ट्रीय महासचिव इसुदान गढ़वी और महासचिव मनोज सोरतिह्या शामिल हैं. पार्टी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि केजरीवाल नाम की घोषणा के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.