उत्तर प्रदेश में कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज एक बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत कैंसर कम्युनिटी नेटवर्क नाम से एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी गई है।
KGMU के प्रवक्ता डॉ. सुधीर ने बताया कि अभी KGMU के ऐसे कैंसर मरीज जो दूरदराज के होते हैं, उन्हें बार-बार फॉलोअप के लिए आना पड़ता है। मरीजों को इस दिक्कत से छुटकारा दिलाने के लिए ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि फॉलोअप का पूरा इलाज और जांच वहीं पर कर सकें।
इसके अलावा इस प्रोजेक्ट के तहत यह भी फैसला लिया गया है कि केजीएमयू (KGMU) से जो भी कैंसर का मरीज जांच और इलाज कराकर जाता है, वह अपने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही दिखा कर इलाज करवा सके। इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि केजीएमयू पर मरीज कैंसर मरीजों का भार कम हो जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’