T
तूलिका जब 7 साल की थीं तो उनके पिता का मर्डर हो गया था। उसके बाद दिल्ली पुलिस में तैनात उनकी मां ने उन्हें और उनकी छोटी बहन को संभाला।उन्होंने बताया, पिता की 2005 में हत्या हो जाने के बाद मां ने हम दोनों बहनों को संभाला। उन्होंने ड्यूटी के साथ ही हम दोनों बहनों को बड़े प्यार से पाला। मां डयूटी पर जाते समय मुझे कोचिंग सेंटर पर छोड़ती थीं,लौटते वक्त वहां से लाती थीं। उन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया और किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी।
तूलिका ने बताया, ‘मैं अपने कोच यशपाल सोलंकी की पत्नी आरती सोलंकी से भी बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। उनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है। उनके दो बच्चे हैं। पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक के दौरान उनका वजन 125 किलो था, लेकिन उन्होंने 6 महीने के अंदर अपना वजन 60 किलो कर लिया।
तूलिका ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि फाइट से पहले उन्हें ठंडे पानी से नहाना और चॉकलेट खाना सबसे ज्यादा पसंद है।
वह ठंडे पानी से इसलिए नहाती हैं ताकि उनका दिमाग कूल रहे और अपना फोकस फाइट पर दे सकें।पूजा पढ़ाई में भी अव्वल हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान 3डी एनिमेशन का कोर्स किया था। उनकी छोटी बहन भी पढ़ाई में काफी आगे है। तूलिका ने बताया कि बहन को जूडो पसंद नहीं है।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’