बच्चे से अपराध करवाते थे शातिर बदमाश नेपाल तक थे ठिकाने, बाराबंकी पुलिस ने लाखों के माल समेत दबोचा!

बाराबंकी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस विभाग के द्वारा चलाए जा रहे प्रभावी अभियान में आए दिन शातिर अपराधी गिरफ्तार हो रहे हैं लेकिन इसी बीच कोतवाली नगर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जो छोटे बच्चों को भी अपराध की काली दुनिया में धकेलने का काम कर रहा था। इस गैंग के लोग आम नागरिकों की तरह अलग-अलग इलाकों में घूमते रहते थे ऑटो से घूमते हुए कालोनियों में रेकी करते और मौका मिलने पर मकानों में सेंधमारी करके या फिर सीढ़ी से मकानों के अंदर घुस के चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार तथा 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर कब्जे से 02 लाख 36 हजार 600 रुपये चोरी के जेवरात, मोबाइल फोन व मारफीन बरामद किया गया।

बाराबंकी में नवागत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16.12.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, जिसमें चोरों के गिरोह सदस्यों 1. शाकिर उर्फ शाकिब पुत्र मुबारक अली निवासी ग्राम अजीम नगर थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी 2. चांद बाबू पुत्र गुलाम दस्तगीर निवासी नाला पीरबटावन सिटी स्कूल के पीछे थाना कोतवाली नगर बाराबंकी 3.जावेद अहमद पुत्र जुबेर अहमद निवासी फैजुल्लागंज थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को सफेदाबाद हाइवे ओवर ब्रिज अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया गया तथा 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये 2 लाख 36 हजार 600 रू0 नकद, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त वाहन सं0 यू0पी0 41 बी0टी0 4084 व 475 ग्राम नाजायज मारफीन बरामद किया गया। थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-1339/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। एडिशनल एसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया कि है यह गिरोह बहुत ही शातिर है । आपराधिक गिरोह के लोगों ने पूछताछ में कई आपराधिक घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है ।

बदमाशों ने पुलिस को बताया कि “हम लोगों का एक गिरोह है जो बाराबंकी व आस पास के जनपदों में चोरी की घटनाएं कारित करते है। रात में हम लोग आटो से मकानों की रेकी करते है । हम लोग रेकी किये गये बंद/ताला लगे घरों में रात के समय दीवालो को फांद कर, छतों के सीढियो से घर में घुस कर या सेंध लगाकर घर में रखे आलमारी बक्सो का ताला तोड़कर जेवरात, नगदी, बर्तन, मेंथा ऑयल आदि अन्य सामानो की चोरी करते और आपस में बांट लेते है। हम लोग चोरी के जेवरात बर्तन ,मेंथा ऑयल अन्य सामान बेचकर अपना तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं । हम लोग शहर बाराबंकी से अन्य थाना क्षेत्रो में चोरी की घटना कारित करने के लिए आटो रिक्शा को लेकर आते-जाते हैं।”

अभियुक्तगणों ने बताया कि कुछ दिन पहले शहर कटरा के राजेश्वरी पाठशाला स्कूल के सामने तिराहे के पास मकान में खिडकी के रास्ते से घर के अन्दर घुसकर चोरी की थी। इस प्रकार लगभग 5-6 दिन पहले रात को नबीगंज रोड से आ रहे थे रास्ते में देखा कि नवीगंज में एक मकान के गेट में ताला लगा हुआ है हम लोग लोहे की राड से घर के गेट का ताला तोड कर घर में घुसकर आलमारी तोडकर आलमारी में रखे जेवरात व रूपये चोरी किये थे तथा हम लोग इसी आटो से बैठ कर नेपाल बार्डर चले गये थे । जेवरात और कुछ रूपयो को बार्डर के समीप छुपा दिये । पैसा जब वहां खत्म होने लगा तो वापस आकर झाडियों से जेवरात व पैसा निकाल कर आपस में बराबर बांट लिये थे। करीब डेढ माह पूर्व थाना कुर्सी के ग्राम दौलतपुर में एक मकान के चहर दीवारी से चढ़ कर जीने के रास्ते से नीचे कमरे में रखे बक्से से नकदी व जेवरात चोरी किया था एवं थाना बड्डूपुर में भगौली गांव में मकान के पीछे की बाउन्ड्री फांद कर घर के अन्दर घुसकर 02 करपा मेंथा ऑयल व इस्तेमाली गहनों को चोरी किया गया था तथा थाना मो0पुर खाला ग्राम हलबलपुर एक मकान में नकदी व जेवरात की चोरी किया था।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- शाकिर उर्फ शाकिब पुत्र मुबारक अली निवासी ग्राम अजीम नगर थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी
2- चांद बाबू पुत्र गुलाम दस्तगीर नि0 नाला पीरबटावन सिटी स्कूल के पीछे थाना कोतवाली नगर बाराबंकी
3- जावेद अहमद पुत्र जुबेर अहमद निवासी फैजुल्लागंज थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी
बरामदगी-
1- 2 लाख 36 हजार 600 रुपये नकद
2- 475 ग्राम मार्फिन
3- एक वाहन आटो UP41BD4084
4- सोने के ठप्पा 06 अदद
5- सोने का हार एक अदद
6- सोने का टीका एक अदद
7- सोने की नथीनी 02 अदद
8- सोने के 04 जोडी बूंदे
9- सोने की 03 अदद चैन
10- सोने की 01 अदद नाक की कील
11- सोने के हाथ के फूल
12- सोने की 01 अदद अंगूठी
13- सोने का मंगलसूत्र 02 अदद
14- सोने की माला 01 अदद
15- पायल 07 अदद जोड़ी
16- बिछिया 19 अदद
17- चांदी की 07 अदद अंगूठी
18- करधनी 01 अदद
19- चांदी की प्लेट 01 अदद
20- बच्चों की कान की बाली 10 अदद
21- ब्रेसलेट 01 अदद
22- छल्ला 01 अदद
अनावरित अभियोग-
1-मु0अ0सं0 1270/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2-मु0अ0सं0 1312/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3-मु0अ0सं0 209/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना बड़्डूपुर जनपद बाराबंकी
4-मु0अ0सं0 235/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना बड़्डूपुर जनपद बाराबंकी
5-मु0अ0सं0 384/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
6-मु0अ0स0 522/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
अपराधिक इतिहासः-
1-शाकिर उर्फ शाकिब पुत्र मुबारक अली नि0 ग्राम अजीम नगर थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी
1-मु0अ0सं0 1270/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2-मु0अ0सं0 1312/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3-मु0अ0सं0 1339/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4-मु0अ0सं0 209/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
5-मु0अ0सं0 235/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
6-मु0अ0सं0 384/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
7-मु0अ0सं0 522/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
2-चांदबाबू पुत्र गुलाम दस्तगीर नि0 नाला पीरबटावन सिटी स्कूल के पीछे थाना कोतवाली नगर बाराबंकी
1-मु0अ0सं0 403/20 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2-मु0अ0सं0 670/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3-मु0अ0सं0 676/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4-मु0अ0सं0 1270/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
5-मु0अ0सं0 1312/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
6-मु0अ0सं0 1339/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
7-मु0अ0सं0 209/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
8-मु0अ0सं0 235/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
9-मु0अ0सं0 384/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
10-मु0अ0सं0 522/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
3-जावेद अहमद पुत्र जुबेर अहमद नि0 फैजुल्लागंज थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी
1-मु0अ0सं0 1270/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2-मु0अ0सं0 1312/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3-मु0अ0सं0 1339/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4-मु0अ0सं0 209/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
5-मु0अ0सं0 235/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
6-मु0अ0सं0 384/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
7-मु0अ0सं0 522/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार मौर्य थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
  2. उ0नि0 श्री हरि प्रसाद उपाध्याय थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
  3. उ0नि0 श्री मो0 फिरोज खां थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
  4. उ0नि0 श्री राजेश कुमार गुप्ता थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
  5. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
  6. का0 अन्नू सिंह, का0 सौरभ गुप्ता थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
  7. का0 जाबिर अहमद कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों न्यायालय कार्रवाई के द्वारा जेल भेजा जाएगा एवं पकड़े गए नाबालिक को बाल न्यायालय में प्रस्तुत कर के बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।

द इंडियन ओपिनियन
बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *