नेटफ्लिक्स अपने सब्सक्राइबर को बढ़ाने के लिए सस्ता प्लान लेकर आ रहा है।कंपनी ऐड सपोर्ट वाले अफोर्डेबल प्लान्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।कंपनी ने इसके लिए Microsoft से साथ हाथ मिलाया है।माइक्रोसॉफ्ट नेटफ्लिक्स काग्लोबल ऐडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी और सेल्स पार्टनर होगा।
Netflix के सस्ते प्लान्स की चर्चा पिछले कुछ समय से लगातार हो रही है. कंपनी ऐड सपोर्ट वाले अफोर्डेबल प्लान्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जल्द ही ऐड सपोर्ट प्लान्स मिल सकते हैं। कंपनी के CEO Reed Hastings ने उस वक्त कहा था, ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऐड सपोर्ट वाले सस्ते प्लान्स इंट्रोड्यूश करेगा। नए ऐड प्लान्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट डिजाइन और मैनेजमेंट तैयार कर रहा है।