लोगों के बीच ‘गजोधर भैय्या’ के नाम से मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है. अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती करवाया गया है. इस खबर को लेकर उनके भाई और पीआरओ ने कॉमेडियन को दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की है .जानकारी के अनुसार राजू पिछले 5 दिनों से दिल्ली में ही थे और वे यहां पर होटल इरोज में रुके हुए थे. वे होटल के बाहर स्थित कल्ट जिम में वर्कआउट के लिए जाया करते थे. हर दिन की तरह बुधवार को भी वे जिम में वर्कआउट कर रहे थे, फिलहाल वो भर्ती हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है कि किसी सितारे को वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा हो इसके पहले भी कई सितारों के साथ ऐसा हो चुका है और इस वजह से कई सारे सितारों की जान जा चुकी है |
कॉमेडी लीजेंड राजू श्रीवास्तव को आपकी प्रार्थनाएं चाहिए!
मंगलवार को जिम में एक्सरसाइज करते आया हार्ट अटैक |
ह्रदय की रक्त कोशिकाओं में समस्या से हृदयघात |
गजोधर भैया ने करोड़ों को हंसने मुस्कुराने का मौका दिया |
दिल्ली के एम्स में आईसीयू में एडमिट है राजू श्रीवास्तव |
गंभीर हालत के चलते व राजू को वेंटिलेटर पर रखा गया |
सैकड़ों कॉमेडी शो और फिल्मों में राजू ने जो किया वह कोई न कर पाया |
समाजवादी पार्टी और भाजपा से भी जुड़े राजू |
कविपुत्र राजू ने संघर्षों के दिन में मेहनत मजदूरी भी की |