भारत की आजादी के 100वें साल के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) एक खतरनाक साजिश रच रहा था. एटीएस सूत्रों के मुताबिक मुंबई से पकड़े एक पीएफआई के एक आदमी ने इस सीक्रेट प्लान का खुलासा किया है.
एटीएस सूत्रों ने बताया कि मुंबई समेत महाराष्ट्र में एटीएस ने PFI के करीब 20 लोगों को गिफ्तार किया गया है. इन्ही में से एक है मजहर खान.
कुर्ला के कुरैशी नगर में रहने वाला मजहर खान वैसे तो साउंड प्रूफिंग का काम करता है लेकिन ये PFI के सबसे बड़े प्लान पर काम कर रहा था. इसका नाम है ‘प्लान 2047’..
इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि PFI अपने प्रशिक्षित कैडरों और तुर्की जैसे इस्लामी देशों की मदद से भारत के खिलाफ एक पूर्ण सशस्त्र विद्रोह शुरू करने की योजना बना रहा है। इस कट्टरपंथी इस्लामी संगठन ने अन्य इस्लामी देशों से भी भारत सरकार और बहुसंख्यक हिंदुओं को ‘घुटनों पर’ लाने में मदद करने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि सिमी (SIMI) के पूर्व आतंकवादी परवेज और पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जलालुद्दीन नाम के पूर्व पुलिस अधिकारी ने इसके लिए लाखों रुपए जुटाए हैं।