PM Modi पहुंचे Prayagraj के परेड ग्राउंड, दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण!

रिपोर्ट – सैय्यद काशिफ उद्दीन

भारत सरकार सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय द्वारा सामाजिक आधिकारिता शिविर का आयोजन प्रयागराज के परेड ग्राउंड पे किया गया जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक को निशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया।
जिसमें मोटराइज़ ट्रायसाईकल कान की मशीन आदि,का वितरण किया गया।

शनिवार को प्रयागराज साक्षी बना एक और महाकुंभ का यह महाकुंभ था दिव्यांगों का महाकुंभ प्रयागराज के परेड ग्राउंड पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की l
नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के 2 जिलों के दौरे पर हैं सबसे पहले वह प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने 26, 791 दिव्यांगों और और महिलाओं बच्चों को कई उपकरण बांटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज के बाद चित्रकूट मे 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस का शिलान्यास करेंगे प्रयागराज में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ थावरचंद गहलोत केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले केंद्रीय शक्ति राज मंत्री रतनलाल कटारिया के अलावा कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पटेल विधायक हर्षवर्धन बाजपेई महापौर अभिलाषा गुप्ता सहित कई सांसद विधायक व मंत्री मंच पर उपस्थित रहे

समारोह की शुरुआत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया और साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और महाकुंभ के सफल आयोजन पर धन्यवाद दिया प्रयागराज पहुंचे नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा इस तरह के कैंप करीब 9000 अब तक लगाए गए हैं पिछली सरकार ने यह काम पूरा नहीं किया हमने 900 करोड़ के उपकरण दिव्यांगों को बांटने का काम किया।

नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि पहले दिव्यांगों को अपने सामान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन हमारी सरकार ने उनका सम्मान किया ,प्रयागराज आ के एक नई ऊर्जा मिलती है कुंभ के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम यहां आए थे और हमें बहुत अच्छा लगा कुंभ के दौरान सफाई कर्मियों का भी सम्मान किया इससे पूरे विश्व में स्वच्छता का एक संदेश गया।

130 करोड़ लोगों की सेवा करना और उनको न्याय देना हमारी पहली प्राथमिकता है।
पीएम कार्यक्रम मे आये दिव्यांगों से मिलने के लिए उनके पास गए उनका हालचाल लिया उनसे बातचीत की और दिव्यांग बच्चों से भी मिले उन्होंने कहा कि प्रयागराज के लोगों ने साल भर में 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का गौरव प्राप्त किया है इससे पहले तीन विश्व रिकार्ड ममहाकुम्भ के दौरान बन चुका है और इस बार परेड में आयोजित इस कार्यक्रम में भी जिस तरह के उपकरण बांटे गए हैं वह भी एक विश्व रिकॉर्ड है।

गौरतलब है कि इस पूरे आयोजन में दिव्यांगों को लाने के लिए 1500 बसें लगाई गई थी। परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण में 26 ,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों के बीच करीब 56000 सहायक उपकरण वितरित किया गया।

प्रयागराज के परेड ग्राउंड में आयोजित इस दिव्यांगों के कार्यक्रम में जिन दिव्यांगों को उपकरण मिला उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि वह हृदय से प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *