सपा विधायक रविदास मल्होत्रा का कहना-
सड़क टूटी हुई है
साफ सफाई नहीं है
जलभराव जैसी समस्या बनी है
सिवर,सिवर का ढक्कन टूटी पड़ी है
नालियां जाम है मोहल्लों में कुंडे का ढेर लगा है
नगर निगम के पास पैसा नहीं है
मुझे जानकारी है लखनऊ नगर निगम प्रति वर्ष दो सौ करोड़ का शेयर मार्केट में पैसा लगाया गया है
15 करोड़ रुपए हर साल गुजरात की तीन कम्पनियों को नगर निगम पैसा देता है
मुंबई जाकर लखनऊ नगर निगम ने 200 करोड़ का शेयर लगाया है
कर्जे में डूबा है लखनऊ नगर निगम