व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार खराब बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को पहले वनडे से चंद घंटे पहले सीरीज से बाहर हो गए।टॉस होने से कुछ ही मिनट पहले BCCI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि पंत को मेडिकल टीम की सलाह पर बाहर किया गया है। पंत की जगह कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया गया गया है। केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
भास्कर ने इस मसले पर टीम से जुड़े सूत्रों और पंत के करीबियों से बात की तो कुछ और ही कहानी सामने आ रही है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं। पहले पंत का वनडे करियर देख लेते हैं।