अंडर 19 टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने एक और मैच अपने नाम कर लिया है। अब भारत ने यूएई को बुरी तरह से हराया है। इससे पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को भी हराया था। भारतीय टीम ने मैच तो अपने नाम किया ही है, साथ ही कुछ नए कीर्तिमान रचने का भी काम किया। अंडर 19 महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने गजब की बल्लेबाजी की। उनकी बैटिंग इतनी कमाल की थी कि यूएई को कुछ भी सूझ नहीं रहा था। वहीं शेफाली की जोड़ीदार दूसरी सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत ने भी शानदार बल्लेबाजी कर टीम को बड़ा स्कोर देने में योगदान दिया। भारत ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। इससे अब भारत के लिए आगे जाने की संभावनाएं और भी प्रबल हो गई हैं।
यूएई ने पहले ओवर के बाद ही डाले हथियार
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम को पहले ओऴर में 17 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद यूएई के बल्लेबाज रनों की रफ्तार को नहीं बढ़ा सके औऱ टीम सैकड़े के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। महिका गौड़ ने सबसे ज्यादा 26 रन की पारी खेली।