मुंबई के कुर्ला इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. कुर्ला में एक रिहायशी इलाके में एक इमारत में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंची. इमारत में लगी आग से बचने के लिए स्थानीय बिल्डिंग की खिड़की के बाहर लटके नजर आए. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है.
बताया जा रहा है कि 19वीं मंजिल पर आग लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए एक शख्स मंजिल की बालकनी से लटक गया, कुछ देर लटकने के बाद रेलिंग पर उसकी पकड़ ढीली हो गई जिससे उसका हाथ छूट गया और वह नीचे गिर गया। जमीन पर गिरते ही उसे केईएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 30 वर्षीय इस युवक का नाम अरुण तिवारी बताया जा रहा है। अरुण बिल्डिंग में ही सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात था। बिल्डिंग की 19वीं मंजिल में आग लगी तो वह भाग कर वहां पहुंच गया। कुछ देर बाद उसे लगा कि वह फंस गया है और फिर खुद को आग से बचाने के लिए बालकनी पर लटक गया था।