सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों को अपना सिर खुजलाने पर मजबूर कर रहा है. ये चैलेंज 24 घंटे मर्सिडीज कार में बिताने का है.
राजस्थान में रहने वाले यूट्यूबर ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर 24 घंटे कार में बिताने के चैलेंज को पूरा किया. पांचों लड़के दोपहर 1 बजे से चैलेंज को शुरू करते हैं. सभी घूमने के लिए निकल पड़े. रास्ते में इन्होंने चाय पी और पानी की बोतल ली.
इस दौरान सबने खूब मस्ती करते हुए चैलेंज को कंप्लीट किया.
आपको जानकर हैरानी होगी कि शाम होने पर ड्राइविंग सीट की अदला-बदली करने के लिए भी ये लोग कार से नहीं उतरे और कार के अंदर बैठे-बैठे ही सीट बदली. सफर के बीच में बोरियत महसूस हुई तो सभी दोस्त चिड़िया-उड़ गेम खेलने लगे आखिरकार 5 लोगों ने 24 घंटे कार में रहने के चैलेंज को पार कर लिया.