यूपी के कौशांबी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भाजपा जिला महामंत्री संजय जायसवाल के बेटे से खेल-खेल में गोली चल गई है, जिसमें एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है। गोली सीधे बच्चे के सीने में लगी और उसने दम तोड़ दिया। यहां शाम 6 बजे जायसवाल के बच्चे के साथ पड़ोसी रामेश्वर प्रसाद का 11 साल का बेटा अनंत वर्मा चोर-सिपाही खेल रहा था. इस दौरान मोहल्ले के कुछ और बच्चे भी मौजूद थे।
घर में कोई भी बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था. इसलिए बच्चे खेलते-खेलते कमरे में पहुंच गए, कमरे में भाजपा नेता की लोडेड पिस्टल रखी हुई थी। जायसवाल के बच्चे ने खेल-खेल में पिस्टल से गोली चला दी। अचानक हुई इस घटना से बच्चे डर गए और उन्होंने अनंत की मां को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद परिजन अनंत को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।
इस मामले की सूचना पर फौरन पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिजनों के बीच शोक का माहौल है और अचानक जिगर के टुकड़े की मौत से परिवार को सदमा लगा है।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’