Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा सुसाइड केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में शीजान खान से पुलिस लगातार पूछताछ हो रही है. अब वालिव पुलिस ने बताया कि तुनिषा के सुसाइड करने से पहले शीजान खान के साथ उनकी सेट पर बहस हुई थी. इस दौरान का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है.
शीजान को भुला नहीं पा रही थीं तुनिषा
पुलिस के मुताबिक, जब इस बारे में शीजान से पूछा गया तो वह सही जवाब नहीं दे रहा है और पुलिस को गुमराह कर रहा है. पुलिस ने ये भी बताया कि ब्रेकअप के बाद शीजान खान को तुनिषा भुला नहीं पा रही थीं. एक ही सेट पर काम करने की वजह से शीजान को भुला पाना तुनिषा के लिए बहुत मुश्किल हो रहा था.