टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे के पहले मैच से ठीक पहले ऋषभ पंत बाहर हो गए। खबरें इस तरह की आई कि ऋषभ पंत ने खुद ही वन डे सीरीज से ब्रेक मांगा था। इसके बाद संभावना थी कि इशान किशन को टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने तय किया कि उपकप्तान केएल राहुल मिडल आर्डर में बल्लेबाजी तो करेंगी ही, साथ ही कीपिंग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे। केएल राहुल ने अपने बल्ले से अपनी उपयोगिता भी साबित की।
उन्होंने 70 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली और टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने चार छक्के और पांच चौके भी लगाए। हालांकि उनके हाथ से एक कैच छूट गया, जो मैच में हार और जीत के बीच का अंतर साबित हुआ।
जब बांग्लादेश के नौ विकेट गिर चुके थे, तब एक कैच उनके पास आया और गेंद उनके हाथ में भी आई, लेकिन इससे पहले कि वो कैच हो पाता, गेंद छिटककर जमीन पर गिर गई। यही एक ऐसा मौका था कि इसे भुना लिया जाता तो भारतीय टीम मैच अपने नाम कर चुकी होती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।