लखनऊ बीकेटी इटौंजा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 86 वे दिन कई किसानों की तबीयत बिगड़ी किसानों के पैरोकार तिरंगा महाराज और कई किसान बीमार हो गए हैं उन्होंने सर्दी जुखाम और ठंड लगने की बात बताइ किसान तिरंगा महाराज के नेतृत्व में 26 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं जिसके 87 दिन हो चुके हैं पर अभी तक उनकी कोई भी मांग पूरी होती नहीं दिखी है इस बीच धरना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला धरना स्थल पर कई बार जाकर न्याय का आश्वासन दे चुके हैं वही उपजिलाधिकारी बीकेटी मलिहाबाद तहसीलदार बख्शी तालाब तहसीलदार भी धरनारत किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान का वादा कर चुके हैं पर अभी तक किसानों को न्याय न मिलना और क्षेत्र की किसी भी समस्या का समाधान ना होना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है फिलहाल तिरंगा महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक वह धरने पर डटे रहेंगे और या तो न्याय मिलेगा या हम सब की अर्थी ही धरने से उठेगी !
तिरँगा महराज ने बताया
राजधानी लखनऊ में आदि शक्ति गंगा गोमती नदी पर बड़े स्तर से कब्जा किया गया है जिसमे कई भूमाफिया कंपनियों ने गंगा गोमती की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है नीलांश वाटर पार्क के साथ-साथ अलीबाग नाम की कंपनी नीलांश वाटर पार्क इसके साथ ही और भी कई कंपनियां हैं जिन्होंने गोमती नदी पर ही अतिक्रमण कर लिया है मुख्यमंत्री जी से निवेदन है इन सभी के ऊपर मुकदमा दर्ज करें तिरँगा महराज ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि गोमती नदी का हवाई दौरा करें और देखें कि कैसे मां गोमती को कब्जा किया गया है साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है की माता गोमती नदी को कब्जा मुक्त कराने की कृपा करें