लखनऊ। बंसल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने उत्तर प्रदेश आई ई ई ई यूपी सेक्शन के सहयोग से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एडवांसमेंट इन इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एईईईटी-2022) का आयोजन हुआ !
सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई संस्था के निदेशक प्रोफेसर डॉ सुशील कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। संस्था के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार यादव ने दो दिवसीय सम्मेलन के बारे में अवगत कराया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ मनीष गौड़ प्रो वीसी एकेटीयू लखनऊ इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। प्रोफ़सर डॉ आशीष कुमार सिंह एमएनएनआईटी इलाहाबाद कार्यक्रम की विशेषताए एवं नई तकनीकी के बारे में बताये इसके साथ-साथ डॉक्टर सिंह ने बंसल बंसल आईईटी लखनऊ व बंसल आईईटी के आईईईई ब्रांच की सराहना की। दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन प्रोफ़ेसर डॉ सत्येंद्र सिंह आईईटी लखनऊ एवं डॉक्टर मोहम्मद असलम हुसैन मुख्य प्रवक्ता के तौर पर उपस्थित रहे इन्होंने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एईईईटी- 2022 के संदर्भ में व्याख्यान दिया। इस सम्मेलन में प्रथम दिन 65 में से 30 पेपर प्रतिभागियों ने प्रदर्शित किया। संस्था के चेयरमैन श्री गिरजा शंकर अग्रवाल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री आर पी सिंह एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग द्विवेदी एवं शिक्षक डॉ रचित श्रीवास्तव, आनंद सिंह, अर्चना पाल, आदित्य कुमार यादव, शशांक मिश्रा, तेज प्रकाश वर्मा, संतोष कुमार सिंह, जय बहादुर सिंह, प्रियंका शुक्ला, राजेश कुमार व छात्र मौजूद रहे।