उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुग्गावाला, हरिद्वार में एम.बी. फूड्स द्वारा स्थापित फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारम्भ किया। उन्होंने फल-सब्जी, मशरूम आदि के प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा की बुग्गावाला क्षेत्र में 14 एकड़ पॉली हाउस के निर्माण एवं रोजगार जनित उद्योग लगाने से विकास की सामूहिक यात्रा तय होगी।
इस प्लांट से आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा एवं क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। सरकार द्वारा One District One Product (ODOP) के तहत अलग-अलग जनपदों को विभिन्न प्रकार के उत्पादों हेतु चयनित किया गया है। योजना के तहत प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों हेतु 49 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत कर दिये गये हैं। इनसे दूर दराज गांव में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना (PMEME) के तहत कई उद्यमों को खोला गया है जो कि सही मायने में नए एवं समृद्ध, शक्तिशाली, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की राह दिखा रहा है। उत्तराखण्ड में कृषि उत्पादों के बेहतर प्रसंस्करण की अपार संभावनाएं हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सुबोध उनियाल, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक श्रीमती सविता कपूर, विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, विधायक श्री प्रदीप बत्रा, विधायक श्री रवि बहादुर सहित अन्य सम्मानित गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आर डी अवस्थी”द इण्डियन ओपिनियन”