देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को नगर निगम चुनाव के लिए मत डाले जा रहे हैं.
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर दो बजे 30 फ़ीसद मत डाले गए हैं.
सुबह से ही मतदान बेहद धीमी गति से चल रहा है. सुबह 10.30 बजे तक 9 फ़ीसद तो दोपहर 12 बजे तक 18 प्रतिशत वोट डाले गए थे.
मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो कर शाम 5.30 बजे तक चलेगा.
दिल्ली के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में तीन बड़ी पार्टियों बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच मुक़ाबला है.
दिल्ली की वोटर लिस्ट में कुल 1.45 करोड़ मतदाता इस चुनाव में वोट डालने के योग्य हैं. वहीं इस चुनाव में कुल 1,349 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं.
वहीं कुल 13,638 बूथ पर मतदान किया जा रहा है. मतों की गिनती 7 दिसंबर को होगी.