भारत और चीन की सरहद के पास कुरुंग कुमे जिले के दामिन में सड़क निर्माण किया जा रहा है। यह सड़क परियोजना ‘सड़क सीमा संगठन’ (बीआरओ) की निगरानी में काम किया जा रहा है। ये मजदूर उसी रोड प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। 5 जुलाई के बाद से इन 19 मजदूरों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। एक मजदूर का शव बरामद कर लिया गया है। बाकी 18 मजदूर अभी भी लापता हैं।
मीडिया के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूरों ने ठेकेदार से ईद का त्योहार मनाने के लिए छुट्टी मांगी थी लेकिन छुट्टी न मिलने कि वजह से ये मजदूर पैदल ही निकल गए और कुरुंग कुमे के घने जंगलों में खो हो गए। यह भी बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर के कई इलाके इन दिनों बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है भारी बारिश के बादअरुणाचल, असम और मिजोरम में नदियां उफान पर हैं।
आशंका जताई जा रही है कि कुमी नदी की बाढ़ में मजदूर बह गए थे। इस महीने में अरुणाचल के कुरुंग कुमे जिले में दो अहम स्थानों को जोड़ने वाला एक पुल बाढ़ में बह गया था। मजदूरों की खोज जारी है और इसके लिए बचाव दल कि मदद भी ली गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’