उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने वाले करीब 22 लाख कर्मचारी, पेंशनर और उनके आश्रितों को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कर्मचारियों के इलाज के लिए कैशलेस सुविधा देनी शुरू कर दी है। कर्मचारियों के आश्रितों को मिलाकर 75 लाख से ज्यादा लोगों को कैशलेस ट्रीटमेंट का फायदा मिलेगा।
इस योजना के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को सभी मेडिकल कॉलेजों, सरकारी अस्पतालों और आयुष्मान भारत के तहत पंजीकृत प्राइवेट हॉस्पिटल में चिकित्सीय सुविधाएं मिलेंगी। कर्मचारियों की सराहना करते हुए योगी ने कहा कि यूपी मजबूत अर्थव्यवस्था की तरफ आगे बढ़ रहा है।
मिनिस्टर मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि कार्ड बनने शुरू हो गए हैं,कर्मचारी और उनके आश्रित जल्द से जल्द स्टेट हेल्थ कार्ड बनवा लें।
इसके साथ ही पेंशनर्स की आश्रित विधवा बहू को भी योजना का लाभ देने की तैयारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’