इटावा: पंचायत चुनाव को लेकर मतदान सोमवार को, पोलिंग पार्टियां आज हुईं रवाना।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। साथ ही कल सोमवार 19 अप्रैल को सम्पन्न होने बाले द्वतीय चरण के मतदान के अन्तर्गत भरथना विकास खण्ड की कुल 63 ग्राम पंचायतों के सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए 201 पोलिंग पार्टियां मतगणना स्थल से निर्वाचन सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान स्थल के लिए बसों से रवाना कर दी गई है।

भरथना विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोढी में संचालित जन सहयोगी इण्टर कालेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत बनाये गये मतगणना स्थल से पोलिंग पार्टियां रविवार को सुबह 11 बजे से रवाना की गई है। भरथना विकास खण्ड की कुल 9 न्याय पंचायतों की सभी 63 ग्राम पंचायतों में कुशलता से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने मतदेय स्थल की जानकारी करने के लिए दूरदराज स्थानों से आये मतदान कर्मियों की सुबह से ही भीड एकत्रित हो गई थी।

भरथना उपजिलाधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी नम्रता सिंह व भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह की मौजूदगी में नायब तहसीलदार आरओ विशाल सिंह यादव ने बताया कि भरथना विकास खण्ड में कुल 201 मतदान स्थल बनाये गये हैं। प्रत्येक मतदान स्थल के लिए एक-एक पोलिंग पार्टी को निर्वाचन सामग्री के साथ एक स्वास्थ्य किट जिसमें मास्क, सैनेटाइजर,हैण्ड ग्लब्स व अन्य आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हैं के साथ रवाना किया गया है। सभी पोलिंग पार्टियों को बसों द्वारा उनके मतदेय स्थल पहुचाया जा रहा है। इस दौरान भरथना खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक, चौकी इंचार्ज नीरज शर्मा,सदर लेखपाल संजय सिंह,अर्जुन सिंह चौहान,भरथना नगर पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,अरविन्द रावत,साहेब खां आदि कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में जुटे देखे गये है।

रिपोर्ट- विजयेन्द्र तिमोरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *