निर्माण कार्य में रहें होशियार, मार्केट में धड़ल्ले से बिक रही है नकली सीमेंट।

मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना छपार क्षेत्र के गाँव रोहाना में पुलिस और  क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने ब्रांडेड कंपनियों नकली  सीमेंट बनाने वाली सीमेंट फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को जेल भेजा , वंही नकली सीमेंट फेक्ट्री से नकली सीमेंट बनाने के उपकरण सहित नकलीउ सीमेंट भी बरामद किया है। वंही पुलिस कार्यवाही में पांच लोग मौका पाकर फरार हो गए है।

मुज़फ्फरनगर के थाना छपार पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से गाँव रोहाना क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनियों के नकली सीमेंट फेक्ट्री पर छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने के उपकरण, और सीमेंट तैयार कर रहे  पाँच आरोपियों को मय तैयार  माल के  गिरफ्तार किया है वंही पांच लोग फेक्ट्री से फरार हो गए ।

 पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली तैयार सीमेंट वह नकली कच्चा सीमेंट वह नकली सीमेंट बनाने के उपकरण भी बरामद किया है आरोपियों की निशादेही पर दो गाड़ी पिकअप बरामद की है जिस में लधे हुए 183 मिश्रित तैयार सीमेंट के कट्टे भी बरामद किए गए हैं पकड़े गए आरोपियों के नाम मुदस्सिर पुत्र सिकंदर बैग निवासी दीन मोहम्मद मस्जिद के पास उजड़ी थाना कोतवाली, मारूफ पुत्र फारुख निवासी सिखेड़ा थाना सिखेड़ा,मनव्वर पुत्र हसन अब्बास निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, आसिफ पुत्र आसरीन खान निवासी अंबा विहार सुजड़ू थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर,अनिल पुत्र श्यामलाल निवासी रोहाना खुर्द थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर बताए जा रहे हैं। पकड़ी गयी नकली सीमेंट फेक्ट्री से  पुलिस ने 183 कट्टे नकली सीमेंट मार्का अल्ट्रा टेक तैयार,510 खाली कट्टे मार्का अल्ट्रा ट्रैक,1045 पुराने खराब सीमेंट के भरे हुए कट्टे, 1035 पत्थर सीमेंट की छनि हुई रोड़ी,980 कट्टे पत्थर की किसी हुई राख,दो टाटा पिकप गाड़ी,एक छन्ना,एक फावडा, एक बाल्टी,एक चाकू तथा एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि पुलिस ने बरामद किया हैं।

नकली सीमेंट फेक्ट्री के छापामारी अभियान में मुख्य रूप से छपार थानाप्रभारी यशपाल सिंह,एस आई रविशंकर पांडये,एस आई सौकीन खान, एस आई सतबीर सिंह,कॉस्टेबल रामबीर सिंह, कॉस्टेबल होमपाल सिंह व क्राइम ब्रांच टीम में एस आई प्रवेश कुमार, कॉस्टेबल हरवेंद्र कुमार,कॉस्टेबल जितेंद्र त्यागी, कॉस्टेबल वकार,कॉस्टेबल विनित  कपासिया,कॉस्टेबल शिवम यादव आदि मौजूद रहे।

मुज़्ज़फरनगर से संजीव कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *