पीलीभीत : पूरनपुर विधायक और बाढ़ खण्ड अधिकारियों द्वारा बाढ़ राहत कार्य पूजन के साथ किया आरम्भ।

पीलीभीत: पूरनपुर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने गुरुवार को बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ राहुल नगर पहुंच कर गांव को बचाने के लिए शारदा नदी पर इमरजेंसी कार्य विधिवत पूजन के साथ प्रारंभ कराया ।विदित हो कि हर वर्ष शारदा नदी के कटान से बचने के लिए जनप्रतिनिधि राहुल नगर वासियों को खोखले वादे कर चले जाते थे, लेकिन विधायक बाबूराम पासवान ने शारदा नदी के लगातार गांव की तरफ कटान करने को लेकर सिंचाई मंत्री से वार्ता की और गांव को बचाने के लिए इमरजेंसी कार्य कराने के लिए कहां जिस पर बाढ़ खंड के एक्स .ई .एन .शैलेश कुमार व ई.ई. बीएम की मौजूदगी में राहुल नगर को बचाने के लिए एक किलोमीटर तक शारदा नदी पर इमरजेंसी कार्य शुरू कर दिया गया है ,जिसका आज बंगाली बाबा पंडित ने विधिवत पूजन भी कराया। इस दौरान राहुल नगर के ग्रामीणों में निर्माण कार्य को देखकर गांव को बचाने के हित के लिए बुजुर्गों ने विधायक को दुआएं दी और खुशी का इजहार किया। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों का हित सुरक्षित है, हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस तक उसकी सुरक्षा करना है साथ ही हर वर्ग के दुख दर्द में साथ रहना भी है ,उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। कई सरकारें आई और चली गई लेकिन खोखले वादे करती रही हमारी सरकार ने विकास किया है
और जनता के हित के लिए हमेशा विकास करेगी ।इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा के जिला
मंत्री महादेव गायन, नेता सुंदरलाल आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट आर डी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *