प्रतापगढ़: थानाध्यक्ष पट्टी को मिली बड़ी सफलता! बंधन बैंक शाखा के कर्मी से हुई लूट में शामिलअभियुक्त गिरफ्ता।

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि दिनांक 27.11.2020 को बंधन बैंक शाखा पट्टी के आरओ पद पर कार्यरत दुर्गेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना पट्टी में यह सूचना दी गई कि वह कैस कलेक्शन करके कबीरपुर से गौहानी होते हुए वापस पट्टी लौट रहे थे कि गौहानी के पास मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इनका बैग छीन लिया गया था जिसमें कलेक्शन के 82700 रूपये व सैमसंग कम्पनी का टैबलेट, पर्स, मोबाइल फोन व अन्य कागजात थे।

वादी की इस सूचना पर थाना पट्टी में मु0अ0सं0 370/20 धारा 392 भादंवि का अभियोग मो0सा0 सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त घटना के अनावरण/अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी पट्टी के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 नरेन्द्र सिंह मय हमराह थाना पट्टी द्वारा कल दिनांक 16.12.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर उक्त मुकदमें से संबंधित 04 अभियुक्तों को थानाक्षेत्र पट्टी के काशी प्रसाद बालिका इण्टर कालेज सदहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 04 अदद नाजायज देसी तमंचा, 04 कारतूस, लूट के 81000 रूपये, 01 अदद मोबाइल फोन ओप्पो का, 01 अदद मार्फों, 05 पासबुक, बैंक संबंधी अन्य कागजात व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मो0सा0 बरामद की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताय गया कि हम लोगों का लूट, चोरी व छिनैती करने का एक गिरोह है, जिसका गैंग लीडर सत्यम उपाध्याय है। दिनांक 27.11.2020 को हम 04 लोगों ने बंधन बैंक कर्मचारी का अमरगढ़ बाजार से पीछा किया था सौरभ व सुशील एक सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल से उसकी रैकी किये थे तथा सत्यम व अनुराग ने गौहानी सदहा मार्ग पर उक्त बैंककर्मी से तमंचा सटाकर उसका बैग छीन लिया था। उस लूट के कुछ पैसे हम लोगों द्वारा खर्च कर दिये गये हैं, शेष पैसे व बैग का सामान सत्यम के पास था जिसके बटवारे व एक व्यक्ति से लूट करने हेतु आज हम लोग असलहों के साथ इकट्ठा हुए थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

रिपोर्ट- राजेन्द्र मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *