फतेहपुर : पुलिस ने बंदूक और राइफल चोरी की घटना का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार।

फतेहपुर जिले में कालोनी न मिलने से नाराज शातिर ने ग्राम प्रधान की हत्या की योजना बना डाली और गांव के पूर्व प्रधान के घर से लाईसेंसी राइफल और बन्दूक मय कारतूस चोरी कर लिया जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में हुई सक्रिय हुई पुलिस ने लाईसेंसी असलहे चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है पुलिस ने इस पुलिस ने चोरी गयी बन्दूक ,राइफल और कारतूस भी बरामद कर लिया है मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
जिले के चांदपुर थाना भगौनापुर गांव के रहने वाले गांव के पूर्व प्रधान मैथलीशरण के घर से फैक्ट्री मेड राइफल बारह कारतूस और उनके भाई की लाईसेंसी बन्दूक और पच्चीस कारतूस चोरी हो गए है जिस मामले को एफआईआर 22 दिसम्बर को चांदपुर थाने में दर्ज कराई गई थी मुकदमा दर्ज होने के बाद खुलासे में लगी पुलिस ने मैथिलीशरण से हुई बातचीत के आधार पर गांव के हीं नीतीश कुमार गुप्ता को पूछताछ के लिए थाने लाई कड़ाई से की गई पूछताछ में नीतीश गुप्ता ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी हैरान रह गई।नीतीश ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के मौजूदा प्रधान ऋषि वर्मा से प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने की मांग की थी जिस पर ग्राम प्रधान ने उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित और गालीगलौज करते हुए भगा दिया था ग्राम प्रधान के इस व्यवहार से नाराज होकर उसने ग्राम प्रधान की हत्या की योजना बना डाली इसके बाद उसने पूर्व प्रधान के घर मे घुसकर उनकी राइफल और बन्दूक चुरा ली और प्रधान ऋषि वर्मा की हत्या के लिए समय का इंतजार कर रहा था।
इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि ग्राम प्रधान की हत्या के इरादे से चुराई गयी राइफल और बन्दूक पुलिस ने बरामद कर ली है साथ ही शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है चोरी हुए लाईसेंसी असलहों की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

रिपोर्ट- विनीत कुमार, फतेहपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *