बलरामपुर :- अज्ञात कारणों से लगी आग से 50 घर जलकर खाक, डीएम ने मौके पर पहुंच कर सुना लोगों का दर्द।

जैसे जैसे मौसम बदल रहा है। गर्मी बढ़ रही है, वैसे वैसे आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। इस बाबत जिला प्रशासन की तैयारी नाकाफ़ी नज़र आती है। क्योंकि आग लगने की घटनाओं के कई घंटों बाद भी अग्निशमन विभाग की गाड़ियां नहीं पहुँच रही है। बलरामपुर जनपद के थाना हर्रैय्या क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर के मजरा भुलभुलिया गांव में शनिवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इस घटना में 50 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। घटना के काफी देर बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की फायर ब्रिगेड द्वारा काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता है। इस घटना में किसी प्रकार के मानवहानि की ख़बर नहीं है।

हरैया के भुलभुलिया गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन लगभग 50 घरों के घर गृहस्ती राशन व पूरा सामान जल गया। आग इतनी तेज थी की देखते देखते पूरे मजरे को अपने लपेट में ले लिया, जिससे लोगों का कोई सामान नहीं बचा सके। लोगों को रहने व खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। मौके पर जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कोटियाल, एसडीएम सदर अरुण कुमार गौड़, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया। उच्च अधिकारियों ने अपने मातहतों को निर्देश दिया है कि किसी प्रकार की समस्या इन लोगों को नहीं होनी चाहिए। आगजनी की घटना में जिनका नुकसान हुआ है, उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलवाई जाए। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित परिवारों को राशन भोजन की व्यवस्था की गई है। लोगों के पास खाना बनाने के साधन ना होने पर उन्हें पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। नुकसान का आकलन कर सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।

रिपोर्ट – योगेंद्र विश्वनाथ,बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *