बाराबंकी। सरकार के खिलाफ सपाइयों ने किया जोरदार प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार आज बाराबंकी में सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद के नेतृत्व में चारों फ्रंटल के पदाधिकारियों ने डीएम के द्वारा राजपाल को ज्ञापन सौंपा।

द इंडियन ओपिनियन से बात करते हुए सपा अध्यक्ष हाफिज अयाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश का किसान बेहाल है खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं, आर्थिक परेशानी के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर है किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार आर्थिक पैकेज प्रदान करें उत्तर प्रदेश में महंगी शिक्षा के कारण मध्य वर्ग व किसान वर्ग अत्यधिक परेशान है कोरोना महामारी के चलते सभी व्यापार ठप है, समाज के सभी वर्ग महंगी शिक्षा को वहन करने में सक्षम नहीं है, महंगी शिक्षा को समाप्त करने हेतु सरकार कड़े कदम उठाए उत्तर प्रदेश में नहीं पूरे देश में बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में असफल साबित हुई है बेरोजगारों को रोजगार देने की ठोस रणनीति बनाई जाए।

इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम मगन रावत, प्रीतम वर्मा, हिमांशु यादव, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शाफ़े ज़ुबेरी, निवर्तमान प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीकी, करुणेश द्विवेदी केडी, फरजान उस्मानी, यशवंत यादव रामू, रिंकू विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव छात्र सभा अमित चौधरी, राशिद अंसारी, करण मिश्रा, पहलाद यादव, रोहित कश्यप, सलमान वारसी सभासद, सिद्धार्थ यादव सोनू, वैभव  सैनी, शिवा शर्मा, अभिषेक वर्मा, अल्तमश उस्मानी, अंकित वर्मा बादल, ज़ाकिर क़ुरैशी, अमन खान, सैफ़ अली, आकाश यादव आदि सैकड़ों चारों फ्रंटल के  पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *