बाराबंकी: युवाओं के लिए प्रेरणा बने भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष! 200 यूनिट रक्तदान का लिया संकल्प

बाराबंकी। आगामी 17 सिंतबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाए जाने का संकल्प भारतीय जनता पार्टी के युवामोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने किया है जिसके क्रम में आगामी एक सप्ताह तक सेवा सप्ताह मनाते हुए रोहित सिंह के नेतृत्व में 200 यूनिट का रक्त/प्लाज़्मा दान जिला अस्पताल के रक्तकोष में किया जाएगा।

उक्त के क्रम में आज जिला अस्पताल में रक्तदान के कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा डॉ0 शिववीर सिंह भदौरिया ने फीता काटकर व प्रथम रक्तदान कर किया।

जिलाध्यक्ष रोहित सिंह द्वारा द इंडियन ओपिनियन से बात करने पर बताया गया कि उनके नेतृत्व में 200 यूनिट रक्तदान किया जाएगा तथा सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखते हुए प्रत्येक दिवस 30 यूनिट का रक्तदान करके भारत के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, सतीश शर्मा विधायक, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, रचना श्रीवास्तव युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, मोहित अवस्थी जिला उपाध्यक्ष, प्रमोद गोस्वामी, विवेकानंद गिरी नगर अध्यक्ष, ज्ञानेंद्र तिवारी,अनुज वर्मा, जिला मंत्री रंजीत वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष गौरव सिंह, गौरव श्रीवास्तव, हरिकेश पंडित,सत्या पंडित, दीपक कुमार समेत तमाम सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *