बाराबंकी: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई स्वास्थ्य समिति की बैठक!

बाराबंकी। जन्म-मृत्यु पंजीकरण के अन्तर्गत जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आयोजित की गयी।

बैठक के दौरान जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति के गठन, जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए नामित किये गये रजिस्ट्रार के कार्य दायित्वों, जनपद स्तर पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण हेतु केवल सीआरएस पोर्टल का प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों में होने वाले जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण अनिवार्य है, इसके लिए सभी सम्बन्धित विभाग इसमें अन्तर्विभागीय समन्य के साथ कार्य करते हुए पंजीकरण सुनिश्चित कराएं। साथ ही साफ्टवेयर सीआरएस पर उसे अपलोड कराए। 31 जनवरी, 2020 के पश्चात जन्म-मृत्यु पंजीकरण हेतु ई-डिस्ट्रिक पोर्टल की समानान्तर व्यवस्था पूरी तरह से बन्द कर दी गई है। 01 फरवरी 2020 से सभी पंजीयन इकाईयों द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीकरण हेतु सी0आर0एस0 पोर्टल का उपयोग करने के निर्देश दिये गये है।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक(पुरूष), मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका(महिला), अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर जिला सूचनाधिकारी, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *