बाराबंकी: जुआ खेल रहे जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा! बड़े पैमाने पर होता था जुएं का खेल

बाराबंकी। जनपद बाराबंकी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 06 जुआरियों को गिरफ्तार करने व मौके से 01 लाख 38 हजार रूपये नकद, 06 अदद मोबाइल व 03 अदद मोटर साइकिल एवं 01 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0 गौतम के पर्यवेक्षण में जुआ के अपराधों के सम्बन्ध में अभिसूचना विकसित करते हुए दो टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव व द्वितीय टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह द्वारा करते हुए थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहरी पुरवा में स्थित प्रज्ञा कुमार के मकान में दोनों टीमों द्वारा एक साथ दबिश देकर 06 अभियुक्तों नौशाद अली पुत्र वाजिद अली निवासी इदगाह पीरबटावन, प्रज्ञा कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी मोहरी का पुरवा, अवरार पुत्र इरशाद निवासी लखपेडाबाग, परवेश कुमार पुत्र शत्रोहन वर्मा निवासी पारा कुवर, गोलू वर्मा पुत्र श्री राम वक्श वर्मा निवासी खुशहालपुर थाना जैदपुर, शलीम अहमद पुत्र नियातम रसूल निवासी गयास नगर बडेल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के पास से माल फड़ 1,23000/-रूपये जामा तलाशी से 15,000/- रूपये बरामद हुए। इसके अतिरिक्त मौके पर 06 अदद मोबाइल, 03 अदद मोटर साइकिल व एक अदद चार पहिया वाहन (वेन्यू कार), एक अदद सोने की चेन व ताश के पत्ते की तीन गड्डी बरामद की गई। मौके से बरामद मोटर साइकिल व कार को सीज किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-755/2020 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

इसके पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में दिनांक 08.03.2020 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला पैसार स्थित वीरेन्द्र प्रताप पुत्र रामखेलावन यादव के घर में जुआ खेलते हुए 27 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकदी, जेवर, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 173/2020 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत है। इन 27 अभियुक्तों में परवेश पुत्र शत्रोहन वर्मा निवासी पारा कुवर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी, अली पुत्र वाजिद अली निवासी इदगाह पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी उपरोक्त भी सम्मिलित रहे। इससे स्पष्ट है कि परवेश व नौशाद अली आदि का एक संगठित गिरोह है, जो बन्द घर में जुआ खेलवाते हैं। इन सबके विरुद्ध गैंगस्ट एक्ट की भी कार्यवाही की जायेगी।

बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *