बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ नागरिकों को साइबर क्राइम के बारे में दी जानकारी।

बाराबंकी। पेंशनर दिवस पर 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर्स को माला पहनाकर शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। पेंशनर्स दिवस पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने-अपने सुझाव भी रखें व सूत्रीय मांगो को भी प्रस्तुत किया। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने का निर्णय भी लिया गया।

पेंशनर दिवस कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में पुलिस अधीक्षक डाॅ0अरविन्द कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पेंशनर्स दिवस पर 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर्स में रामचन्द्र निगम, श्रीराम जायसवाल, श्रीराम श्रीवास्तव, वीरेश वर्मा, घिर्राऊ लाल, हीरा लाल, सैयद शेख अली अख्तर, छोटे लाल रावत को माला पहनाकर व शाॅल भेंट कर पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी पेंशनर्स ने कहा कि पेंशनर्स कोषागार के कार्यो से संतुष्ट है। कोषागार के अधिकारी व कर्मचारी पेंशनर्स की समस्याओं को समझते हुए सहयोग करते है। पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक किया।

बाबू लाल वर्मा अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ0प्र0, द्वारा बताया गया कि पेंशनरों की सभी शिकायतों का निस्तारण नियमित बैंठकें आयोजित करके कर लिया जायेगा, ताकि पेंशनर्स दिवस के दिन किसी भी पेंशनर्स की कोई भी शिकायत लम्बित न रहें। पेंशनर्स दिवस को हम सब मिलकर उत्सव दिवस के रूप में मना सके।

इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, बाबू लाल वर्मा अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ0प्र0, रूपनरायन बैशवार अध्यक्ष उ0प्र0 प्रदेशीय सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद(बाराबंकी), अपर जिलाधिकारी आरती वर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, हेमन्त कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार सागर, सुनील कुमार सिंह, शिवकुमार, लक्ष्मी प्रसाद नीलम प्रभा, सुरभि गुप्ता, अरून्धती वर्मा सहित पेंशनर्स मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *