वाराणसी: लक्ष्मी हॉस्पिटल में 70 वर्ष से ज्यादे उम्र को निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन शुरू।

आज से लक्ष्मी हॉस्पिटल रोडवेज, कैंट वाराणसी में 70 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए निःशुल्क वैक्सीन लगाना शुरू हो गया है यह कदम अपने शहर के सम्मानित बुजुर्गों व जरूरत मन्द लोगों के लिये उठाया गया है। जिसका लाभ हमारे शहर के लोग उठा सकते है और वैक्सीन लगाने में कोई असुविधा न हो उसके लिए एक दिन पहले फोन से या हॉस्पिटल आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

वैक्सीन लगाने का कार्य चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है आप बिना भय के कोरोना से बचाव के लिये इस वैक्सीन को अवश्य लगवायें ये पूर्णरूप से प्रभावकारी व बिल्कुल सेफ है। इसकी सूचना लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक व काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के श्रेत्रीय संयोजक डॉ अशोक कुमार राय ने दी है क्षेत्रीय संयोजक होने के नाते काशी क्षेत्र के चिकित्सक जो चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक व सह संयोजक हैं उनको भी अपने जिला में बुजुर्ग व जरूरत मंद लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिये। होली त्योहार खुशियों का त्योहार है इस अवसर पर हरबल रंग व गुलाब के पंखुरियों से संरक्षित होली खेलना चाहिये। वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए 9838881888 और 7309991999 पर एक दिन पहले फोन कर सकते हैं।

रिपोर्ट – पुरुषोत्तम सिंह, वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *