*विलक्षण प्रतिभा के धनी महागुरु अखिलेश्वर मनवा रहे पूरी दुनिया में लोहा.. लगातार 30 घंटे पढ़ाने का बनाया वैश्विक कीर्तिमान..*


रिपोर्ट- आदित्य यादव
अखिल ब्रह्मांड में नहीं होगा अखिलेश्वर जैसा शिक्षक ..ऋषि-मुनियों और महान शिक्षकों के तेज प्रताप की वजह से ही भारत देश को पूरी दुनिया में विश्व गुरु का दर्जा मिला था ,और आज भी हमारे देश में ऐसी विलक्षण प्रतिभाएं हैं जो पूरी दुनिया को अपनी क्षमताओं से प्रभावित करने का साहस रखती हैं.

ऐसे ही विशिष्ट क्षमताओं के धनी शिक्षक है बस्ती जिले के मूल निवासी शिक्षक अखिलेश्वर पांडे जो दो विषयों में MSC होने के साथ-साथ पिछले 10 वर्षों से शिक्षण प्रशिक्षण प्रशिक्षण और युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए कई अभिनव प्रयोग कर रहे हैं.. लगातार बिना रुके 30 घंटे तक विद्यार्थियों को पढ़ाने की अद्भुत क्षमता के स्वामी हैं,


बस्ती जिले के मूल निवासी अखिलेश्वर पांडे भारत की महान गुरु परंपरा के स्वर्ण श्रृंखला के वह रचना है ..जिन की चमक बहुत जल्द पूरी दुनिया को प्रकाशमान करने वाली है ,राजधानी लखनऊ समेत कई जनपदों में मेधावी विद्यार्थियों के लिए को कोचिंग और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने वाली अखिलेश्वर पांडे दर्जनों गरीब विद्यार्थियों को भी निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं ,अखिलेश्वर पांडे भारत देश ही नहीं पूरे विश्व के शिक्षकों को और विद्यार्थियों को एक अलग संदेश देना चाहते हैं ..


उनका मानना है कि एकाग्रता और इच्छाशक्ति के वल पर सुनियोजित परिश्रम करते हुए विश्व के महानतम और असंभव जैसे दिखने वाले लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है, और इसी बात को लेकर उन्होंने लगातार 26 घंटे बढ़ाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है पूरी दुनिया में आज अखिलेश्वर पांडे का डंका बज रहा है लेकिन अखिलेश्वर पांडेय अपने ही बनाए हुए उस वैश्विक कीर्तिमान को तोड़कर असंभव को संभव बनाने का काम कर रहे हैं

इस बार अखिलेश्वर पांडेय 26 घंटे लगातार पढ़ाने वाले अपने ही बनाए हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ कर गिनीज बुक में दर्ज अपनी उपलब्धि से भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने का काम कर रहे हैं इस बार उन्होंने लगातार 30 घंटे तब विद्यार्थियों को पढ़ा कर दुनिया का सबसे बड़ा और अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है जो जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा सकता है ..


और वह पिछले 30 घंटों से लगातार बाराबंकी के लखपेड़ाबाग स्थित अपने शिक्षण प्रशिक्षण और मार्गदर्शन केंद्र पर दर्जनों विद्यार्थियों को लगातार “नीट “की कोचिंग कक्षा में पढ़ा रहे हैं ,लगातार 30 घंटे पढ़ाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले अखिलेश्वर पांडेय दुनिया के पहले व्यक्ति होंगे और इस संकल्प को पूरा करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग समेत सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की संस्था को भेजा जा रहा है. यदि आपके अंदर शिक्षा और प्रशिक्षण से संबंधित कोई जिज्ञासा है और आप अति विशिष्ट क्षमता वाले शिक्षक से संपर्क के मार्गदर्शन चाहते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं,,,,,,
फोन न0:- 9415905513
9450088808