हरदोई:- गड्ढा युक्त सड़क बनी तालाब! जनता ने धान के पौधे रोप जताया विरोध

हरदोई: सूबे में योगी सरकार के बनते ही कहा गया था कि पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा मगर हरदोई की सड़कों का हाल ऐसा हो चुका है कि उस पर निकलने वाले बड़े बड़े वाहन तक दुर्घटनाओं का शिकार बन रहे हैं , शायद हरदोई की गड्ढा युक्त सड़कों को उनका असली रूप मिल पाता, कारण है कि यहां के अधिकारी और जनप्रतिनिधि सड़कों को गड्ढा मुक्त देखना ही नहीं चाहते क्योंकि उनके पास तो लक्ज़री वाहन हैं उन्हें इस दर्द का क्या एहसास होगा, समस्या की मार तो सिर्फ जनता ही झेलती है और शायद इसीलिए आज हरदोई के बघौली क्षेत्र की जनता ने बघौली की सड़क जो तालाब में तब्दील हो चुकी है जिसमे धान की रोपाई कर दी और जनपद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को दर्शाया है।

बघौली क्षेत्र से नैमिषारण्य तीर्थ स्थल तक जाने वाली मुख्य सड़क जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और बरसात में तालाब का रूप धारण कर चुकी है जिससे आने जाने वाले राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी समस्या हो रही है कई बार गड्ढा युक्त सड़क पर चलने वाले वाहन दुर्घटना की चपेट में भी आते रहते हैं मगर किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि के द्वारा इसकी सुध नहीं ली जाती, इस सब से परेशान होकर आज वहां की जनता ने इसका विरोध करने के लिए नए तरीके को आजमाया है, वहां के स्थानीय निवासियों के द्वारा तालाब बन चुकी सड़क पर धान की पौध को रोपने लग गए यह सब देख वहां खड़े अन्य लोग उनके समर्थन में आ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे ।

सड़क पर धान रौप रहे एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गंगा और गोमती तक ले जानी वाली यह मुख्य सड़क है इसी से कांवड़िए भी गुजरते हैं नैमिषारण्य तीर्थ स्थल तक जाने के लिए भी श्रद्धालु इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं साथ इस सड़क पर वाहनों का आवागमन भी ज्यादा रहता है, गड्ढों की वजह से तालाब में तब्दील हो चुकी सड़क रोज ही सड़क हादसों को दावत देती रहती है मगर शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता इसीलिए आज सभी स्थानीय लोगों के द्वारा इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिससे शायद शासन प्रशासन की नींद खुल जाए और इस समस्या से निजात मिल जाए।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *