हरदोई : जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण।

हरदोई जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में चिकित्सालय की ओर से संचालित दो तथा हरियावां चीनी मिल द्वारा स्थापित करायें गये एक आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।

वही इस अवसर पर उन्होने उक्त आक्सीजन प्लांट से इमेरजेंसी वार्ड, पीडियट्रिक आईसीयू वार्ड, तथा डायग्नोस्टिक एवं सर्जिकल वार्ड में पाइप लाइन के माध्यम से सभी बेडों तक होने वाली आक्सीजन सप्लाई का सघन निरीक्षण करते हुए आक्सीजन प्लांट लगाने वाली संबंधित कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्लांट से बेडों तक निर्धारित मात्रा एवं तय मानक के अनुसार आक्सीजन सप्लाई होनी चाहिए और आक्सीजन सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आये।

जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता डीआरडीए तथा डा० पंकज मिश्रा को निर्देश दिये कि आक्सीजन प्लांट से बेड तक सप्लाई होने वाली आक्सीन की क्षमता का आकंलन करें, इसके अतिरिक्त आक्सीजन गैस सिलेंडर के माध्यम से भी प्लांट की क्षमता को देखें। उन्होने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए जनपद में आक्सीजन की कमी न हो इसलिए जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी/पीएचसी पर भी आक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है।

जिलाधिकारी ने एचसीएल कंपनी की ओर से जिला महिला चिकित्सालय के लिए लगाये जाने वाले आक्सीजन प्लांट स्थल का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आक्सीजन प्लांट का कार्य जुलाई 2021 के अन्त तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *