हरदोई: यू पी शिक्षक एवम स्नातक चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए अधिकारी नियुक्त

हरदोई। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के प्रभारी जिला विकास अधिकारी व सहायक प्रभारी सहायक अभियंता डीआरडीए व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को बनाया गया है।

इसी तरह वाहन व्यवस्था के प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट व सहायक प्रभारी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दयाशंकर सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय होगें, खान-पान व्यवस्था के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी, लेखन सामग्री एवं प्रपत्र व्यवस्था के प्रभारी जिला बन्दोबस्त चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रभारी चकबंदी अधिकारी, प्रेक्षक व्यवस्था के प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट, सहायक प्रभारी डीडी कृषि व जिला आबकारी अधिकारी, मतपेटी व्यवस्था प्रभारी सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सहायक प्रभारी अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, डाक मतपत्र प्रभारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मीडिया व्यवस्था/एमसीएमसी/पेड न्यूज प्रभारी अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सहायक प्रभारी जिला मनोरंजन कर अधिकारी, मतदाता सूची प्रभारी समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक प्रभारी समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचन यात्रा भत्ता प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहायक प्रभारी सहायक लेखाकार व मुख्य रोकड़िया कोषागार, निर्वाचन व्यय प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी व सहायक प्रभारी डिप्टी कमिश्नर एवं लेखाधिकारी बीएसए, वीडियोग्राफी प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट, सहायक प्रभारी उपायुक्त मनरेगा, एमसीसी व्यवस्थाएं/सूचनाओं का प्रेषण प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट, सहायक प्रभारी संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी तथा नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी होगें।

जिलाधिकारी ने बताया कि माइक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति व्यवस्था प्रभारी डीडी कृषि, सहायक प्रभारी तहसीलदार भूलेख प्रशिक्षण संस्थान,  मतपत्र व्यवस्था प्रभारी बन्दोबस्त चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रभारी चकबंदी अधिकारी सत्य प्रकाश सचान, कन्ट्रोल रूम/शिकायत/सूचना/कम्यूनिकेशन/सांख्यकीय खेल प्रभारी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय, प्रभारी सहायक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 स्वामी दयाल एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यक सामग्री के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक प्रभारी डा0 स्वामी दयाल, जनपद स्तरीय निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम एवं रैली, हेलीकाप्टर आदि की अनुमति प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट व सहायक प्रभारी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम तथा तहसील स्तरीय कार्यक्रम रैली इत्यादि संबंधी प्रभारी अधिकारी संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा सहायक प्रभारी संबंधित तहसील के तहसीलदार को नियुक्त किया गया है और निर्देश दिये गये है कि प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अपने दायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन करते हुए निर्वाचन सकुशल संपंन करायें।

रिपोर्ट- शिवहरि दीक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *