होशियार! एशिया में कोरोना से सर्वाधिक मौत भारत में, संक्रमित आंकड़ा तीन लाख के पार!

रिपोर्ट – दीपक मिश्रा

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 300000 से ऊपर पहुंच चुकी है और मृतकों की संख्या भी 8700 के ऊपर पहुंच चुकी है। इसी के साथ भारत एशिया में कोरोना के चलते सबसे ज्यादा मौतों का दर्द झेलने वाला देश बन चुका है।

भारत सरकार ने शुरुआत में तो बहुत सख्ती से लॉक डाउन पारण कराया और कोरोनावायरस पर अच्छा नियंत्रण हासिल किया लेकिन तबलीगी जमात और उसके बाद करोड़ों प्रवासियों की यात्रा के चलते देश के लगभग सभी हिस्सों में कोरोना का संक्रमण फैल गया  और  मामले बढ़ते जा रहे हैं।

अब भारत में प्रतिदिन लगभग 10000 नए मामले सामने आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की प्रतिदिन मौत हो रही है कुल मिलाकर अब आम जनता को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी को समझना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और शरीर की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *